रिपोर्ट :रणजीत कुमार कसौधन
सिद्धार्थनगर : भीषण ठंड के चलते जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 1 से 8 तक के संचालित विद्यालयों के संचालन का समय 8 जनवरी (बुधवार) से पूर्वान्ह 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया गया है। यह जानकारी बीएसए डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में दिया। बीएसए ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। अभी तक विद्यालय पूर्वान्ह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित हो रहा था।