नगर पंचायत डुमरियागंज के जिम्मेदारों की उदासीनता गांधी नगर वार्ड के लोगों पर भारी पड़ रही
सिद्धार्थनगर : नगर पंचायत डुमरियागंज के जिम्मेदारों की उदासीनता गांधी नगर वार्ड के लोगों पर भारी पड़ रही है। जलनिकासी का उचित इंतजाम मोहल्ले में न होने के कारण आधे डुमरियागंज कस्बे का पानी एक खाली प्लाट में जमा है। अब यही गंदा पानी रिसकर लोगों के घरों में पहुंच रहा है। मामले की शिकायत कमिश्नर से भी …